पचपेड़ी थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत व स्टाफ ने किया राहगीरों व ग्रामीणों को मास्क का वितरण
रुपचंद राय:-बिलासपुर| कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने व जनजागरूकता लाने के उद्देश्य को पचपेड़ी थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में ग्रामीणों, राहगीरों को मास्क का वितरण करते हुए सोशल डीस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील किया गया|पचपेड़ी थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत द्वारा पूरे थाना स्टॉफ के सांथ पचपेड़ी के अलावा जोन्धरा में ग्रामीणों व राहगीरों को मास्क वितरण किया गया इस अवसर पर सभी वर्ग एवं जनप्रतिनिधियों ने थाना पचपेड़ी के समस्त स्टॉफ की सराहनी कार्य की प्रशंसा व्यक्त किया हैं|


