छत्तीसगढ़ में रविवार को मिले कोरोना के 229 नए मरीज….3 मरीज की मौत… देखें जिलों का हाल

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

छत्तीसगढ़ में रविवार को मिले कोरोना के 229 नए मरीज….3 मरीज की मौत… देखें जिलों का हाल

मनोज शुक्ला:-रायपुर। प्रदेश में रविवार को विभिन्न जिलों से 229 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 211 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।   राज्य में स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 9 लाख 76 हजार 917 है। राज्य में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 5 हजार 345 है। रविवार को  को-मॉबिडिटी के साथ (कोरोना के साथ अन्य बीमारियों से पीडि़त) 3 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में 4 जुलाई को हुए कोरोना के कुल टेस्ट की संख्या 23 हजार 479 है।  स्वास्थ्य विभाग ने अपने मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी  देते हुए बताया कि  रविवार को मिले 229 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से जिला दुर्ग से  9, राजनांदगांव से 2, बालोद से 3, बेमेतरा से 11 , कबीरधाम से 0, रायपुर से 19, धमतरी से 6, बलौदाबाजार से 6, महासमुन्द से 0, गरियाबंद से 4, बिलासपुर से 5, रायगढ़ से 8, कोरबा से 11 , जांजगीर-चांपा से 14, मुंगेली से 3, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 1, सरगुजा से 7, कोरिया से 18, सूरजपुर से 7, बलरामपुर से 3, जशपुर से 15, बस्तर से  12, कोण्डागांव से 4, दंतेवाड़ा से 16, सुकमा से 21, कांकेर से 5, नारायणपुर से 4, बीजापुर से 15 और अन्य राज्य से 0 मरीज शामिल हैं। 

Share This Article