खूंटाघाट बायपास रोड पर युवक को अज्ञात वाहन ने मारा ठोकर,,, मौके पर ही मौत

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

खूंटाघाट बायपास रोड पर युवक को अज्ञात वाहन ने मारा ठोकर,,, मौके पर ही मौत

हरीश माड़वा:- बिलासपुर:-रतनपुर खंडोबा से लेकर सांधीपारा बायपास रोड पर आए दिन कोई न कोई दुर्घटना होती ही रहती है, जिस पर लगातार वाहनों का तेज गति से अनियंत्रित रूप से आना जाना रहता है और आपको बता दें कि ट्रकों का ओव्हरट्रेक होने से यह रोड दुर्घटना जन्य क्षेत्र बन गया है.एक बार फिर से आज सुबह एक युवक की अज्ञात वाहन के टक्कर से धनुहार पारा के विजय धनुहार पिता- छेरतु धनुहार उम्र लगभग 40 वर्ष की मौक़े पर ही मौत हो गई.वह अपने घर के मकान निर्माण हेतु मोटर सायकल क्र. CG- 10 , EE- 6255 में सीमेंट लेकर आते समय रतनपुर बायपास में अज्ञात वाहन ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वह सड़क पर छिटक कर गया उसकी मौके पर ही मौत हो गई . अज्ञात वाहन के द्वारा दुर्घटना करने के बाद वहां से भाग गया निकला

Share this Article

You cannot copy content of this page