सगे चाचा ने बनाया था हवस का शिकार परीक्षण के बाद गर्भवती निकली थी नाबालिका
5-नवम्बर,2020
बिलासपुर-{सवितर्क न्यूज़} सरगांव थाना क्षेत्र में चाचा के दुष्कर्म के बाद 12 वर्षीय बालिका सात हफ्ते के गर्भ से है। अब पुलिस के साथ नाबालिग के परिवार वाले गर्भपात कराने की अनुमति के लिए 15 दिन से भटक रहे हैं। मामले में पत्राचार और चिकित्सीय परीक्षण के बाद भी बाल कल्याण समिति से अनुमति नहीं मिल रही है।
सरगांव थाना प्रभारी भूपेंद्र चंद्रा ने बताया कि बीते 20 अक्टूबर को पीड़ित बालिका की रिश्तेदार ने दुष्कर्म की शिकायत की थी। पुलिस ने नाबालिग के बयान के आधार पर उसके चाचा के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया।
आरोपी की गिरफ्तार के साथ नाबालिग का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया। इसमें नाबालिग के गर्भवती होने की पुष्टि हुई। इसके बाद सरगांव पुलिस ने उच्च अधिकारियों को जानकारी देकरप मुंगेली जिला अस्पताल और सिम्स में बच्ची की जांच कराई। इस दौरान पता चला कि वह सात सप्ताह के गर्भ से है।
पुलिस ने गर्भपात की अनुमति के लिए मुंगेली की जिला बाल कल्याण समिति के समक्ष आवेदन किया। जांच के बाद भी नाबालिग के गर्भपात के लिए अनुमति नहीं मिल पाई है। पिछले 15 दिनों से स्वजन समिति के अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं
Editor In Chief