315 कुण्डीय महायज्ञ से पावन और खुशहाल होगी बिलासानगरी

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

3 दिसंबर को होगा महायज्ञ का शुभारंभ
तैयारियों का लिया गया जायजा-:◆

05-नवम्बर,2020

बिलासपुर-{सवितर्क न्यूज़} बिलासपुर परमहंस महामंडलेश्वर श्री श्री 108 श्री शारदानंद सरस्वती महाराज द्वारा बिलासपुर की पावन धरा में 315 कुंडीय महायज्ञ करवाया जा रहा है आने वाली 3 दिसंबर को महायज्ञ का शुभारंभ होगा।

व्यापार विहार स्थित इस पावन कार्यक्रम की तैयारियों का आज जायजा लिया जिसमे शहर विधायक शैलेश पाण्डेय जफर अली दिनेश पाण्डेय बृजेश अग्रवाल प्रवीण शुक्ला हर्ष मिश्रा और पार्षद रामा बघेल भरत कश्यप एल्डरमैन शैलेन्द्र जायसवाल दीपांशु श्रीवास्तव बंटी गुप्ता विनय शुक्ला मोती थावरानी विककी आहूजा सैयद निहाल बिट्टू बाजपेई और अन्य साथी मठ के सदस्य सभी उपस्थित थे।

Share this Article