कोरोना की महामारी से मरने वालों के लिए, संत लाल साई जी ने किया शांति यज्ञ

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

कोरोना की महामारी से मरने वालों के लिए, संत लाल साई जी ने किया शांति यज्ञ

कमल दुसेजा,,बिलासपुर,,संत लाल साई जी ने किया शांति यज्ञ श्री झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर चकरभाटा के संत लाल साई जी के द्वारा करोना महामारी में प्रतिदिन हजारों लोग अपनी देह त्याग रहे हैं और अकाल मृत्यु को प्राप्त हो रहे है उन पुण्य आत्माओं की शांति के लिए श्री झूलेलाल मंदिर में शांति यज्ञ किया गया ताकि आत्माओं को शांति मिल सके वह ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान देऔर उनके घर वालों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें यज्ञ समाप्ति के बाद विश्व कल्याण के लिए एवं करोना महामारी को जल्द से जल्द खत्म हो इसके लिए प्रार्थना की गई

Share This Article