तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार युवकों को मारी ठोकर एक कि मौत दूसरा घायल

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read
Advertisement

04-अक्टूबर,2020
बिलासपुर-[सवितर्क न्यूज़] बुधवार सुबह ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद बाइक ट्रेलर में ही फंस गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने ट्रेलर चालक को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार दो युवकों को बुधवार सुबह लूतरा नाला के पास सामने से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक ट्रेलर में ही फंस गई और दूर तक घिसटती चली गई। ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। इससे पहले बाइक चला रहा युवक दम तोड़ चुका था। दोनों युवकों की अभी पहचान नहीं हो सकी है।

Share This Article