मेढ़ में खूंटा निकलने की बात पर जमकर विवाद, बीचबचाव करने आई बहन का भी सिर फोड़ा

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बिलासपुर। मेढ़ में लगा खूंटा निकालने की बात पर पड़ोसी ने अपने परिवार के साथ मिलकर युवक की पिटाई कर दी। इस दौरान बीच-बचाव करने आई युवक की बहन का भी सिर ईंट मारकर फोड़ दिया। कोनी थाना पुलिस ने बलवा की धाराओं में मामला दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक, घुटकू निवासी अभय लोनिया (21) खेती किसानी करता है। मंगलवार शाम करीब 7.30 बजे अपने घर के पास लगे खेत को देखने गया था। खेत में लगे लकड़ी के खूंटे को किसी ने उखाड़ दिया। वह आसपास के लोगों को इसके बारे में पूछने लगा। आरोप है कि तभी पड़ोसी खेत वाले राजेंद्र लोनिया ने उससे गाली-गलौच शुरू कर दी।

बहन भागी तो ईंट फेक कर मारी

इतनी देर में राजेंद्र लोनिया के परिवार के गुड्डू, नीरज, जानू, राजेंद्र और पेटू लोनिया भी पहुंच गए। आरोप है कि सभी ने मिलकर अभय की पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान उसकी बहन अलका बीच-बचाव करने आइ तो उसे भी गाली देते हुए मारपीट करने लगे। वह अपनी चाची के घर की ओर भागी तो आरोपियों ने उसे ईंट उठाकर मार दी।

Share this Article