बिलासपुर।राजकिशोर नगर में रहने वाले दुष्यंत सिंह 1 नवंबर की रात दवा खाकर सो गए थे। अगली सुबह जब 10:00 बजे आंख खुली तो देखा कि घर से लैपटॉप और दो मोबाइल गायब है। रात में ही कोई चोर मौका पाकर यह सामान उठा ले गया था। जिसकी रिपोर्ट सरकंडा थाने में दर्ज की गई थी। इसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। तलाशी के दौरान मुखबिर से जानकारी हुई कि तोरवा मुक्तिधाम के पास रहने वाले छविलाल और दीपक ध्रुव नया मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक खोज रहे हैं। संदेह होने पर पुलिस ने छबीलाल विश्वकर्मा निवासी देवरीखुर्द अटल आवास और दीपक ध्रुव निवासी रेलवे मुक्तिधाम के पास को पकड़कर पूछताछ की तो उन्होंने पैसों के जुगाड़ के लिए राजकिशोर नगर के घर से लैपटॉप और मोबाइल चोरी करने की बात स्वीकार कर ली। लैपटॉप की कीमत 36, 000 और दोनों मोबाइल की कीमत ₹21,000 बताई जा रही है। झारखंड पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेते हुए चोरी के मोबाइल और लैपटॉप को भी बरामद कर लिया है।
Editor In Chief