बिलासपुर – मस्तूरी विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉ बाँधी ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के उन्नयन कार्य हेतु 1 करोड़ ₹58000 रुपए की राशि स्वीकृत कराई है जिसमें क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष कला एवं सांस्कृतिक कक्ष कम्प्यूटरकक्ष प्रयोगशाला कक्ष पुस्तकालय आदि मस्तूरी विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बाँधी ने बताया कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनिया में 15 लाख 26 हजार,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानिकचौरी में 38लाख 85 हजार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बूढ़ीखार में 23 लाख 59 हजार शासकीय बा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मस्तूरी में मे 14 लाख 59 हजार एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला को 14 लाख 59 हजार ,शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला एरमसाही को 14 लाख 59 हजार,शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला गतौरा को 14 लाख 59 हजार शासकीय हाई स्कूल हिर्री को 14 लाख 59 हजार,शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला टिकारी को 6 लाख 96 हजार,शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पंधि को 6 लाख 96 हजार की रुपये की राशि स्वीकृत कराई गई है डॉ बाँधी ने कहा ने कहा कि इन क्षेत्रों में लोगों की मांग रही है की शाला भवनो के उन्नयन हो जिसे लेकर विभाग व सरकार को प्रस्ताव प्रेषित कर मांग को स्वीकृत करा दिया गया है ।
इधर स्वीकृति होने से मस्तूरी क्षेत्र के छात्र छात्राओं के साथ सांथ पालक एवं ग्रामीण जनो मे खुशी की लहर है विदित हो कि डॉ बाँधी अपने विधान सभा क्षेत्र में विकास कायॅ हेतु सदैव तत्पर है हाल ही में डॉ बाँधी ने मस्तूरी की विभिन्न पंचायतो में लॉखो के विकास कार्यो का भूमिपूजन किया है साथ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में करोड़ों के सीसी रोड निर्माण को स्वीकृति दिलाई है।
Editor In Chief