अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में आने से युवक की मौत ,एक गंभीर

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बिलासपुर।सीपत थाना क्षेत्र के समीपस्थ लूथरा नाला के पास आज तड़के एक अनियंत्रित ट्रेलर ने दो बाइक सवार युवकों को चपेट में ले लिया इस दौरान मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई तो वही दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे उपचार के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया है।मिली जानकारी के अनुसार बाइक क्रमांक सीजी 10 एएच 3471 में सवार युवक जा रहे थे, जिसे विपरीत दिशा से आ रही ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 एएन 0524 ने अपनी चपेट में ले लिया।दुर्घटना इतनी जबरदस्त हुई कि मौके पर ही बाइक सवार युवक की मौत हो गई है, वही दूसरे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है । घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई, वही सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुँच गई है, जो शव को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है।

Share this Article