लॉकडाउन में भी रेस्क्यू टीम के सदस्य है सक्रिय
एक और जहाँ पूरा भारत देश कोरोना महामारी से झूझ रहा है और शासन प्रशासन के द्वारा लगातार आम जनता से अपील की जा रही है कि वो घर मे ही रहें क्योकि घर मे ही रहकर कोरोना महामारी को हम मात दे सकते हैं, परंतु जब आम जनता घर मे है तो कुछ अनचाहे मेहमान भी घरों में आ जाते हैं, जैसे कि लॉक डाउन में लगातार स्नैक्स एंड रेप्टाइल्स रेस्क्यू वेलफेयर सोसाइटी बिलासपुर के सदस्यों को लगातार घरो में साँप निकलने की सूचना प्राप्त हो रही है, और इस आपदा की घड़ी में रेस्क्यू टीम के सदस्य कोरोना महामारी के डर और अपनी जान की परवाह किये बिना लगातार लोगो के एक कॉल में उनकी मदद करने के लिए पहुँच जा रही है, चुकि रेस्क्यू टीम के सदस्यों को लगातार सर्प निकलने की सूचना मिल रही हैं, और टीम के सदस्य भी लगातार रेस्क्यू कर रहे है, यह संस्था विगत पांच वर्षों से लगातार लोगों को साँपो से बचा रही है और उन्हें जागरूक कर रही है कि साँपो को न मारे क्योंकि यह हमारे पारिस्थितित तंत्र का एक अहम अंग है।
कोरोना जैसे इस महामारी के दौर में भी रेस्क्यू टीम के सदस्यों द्वारा लगातार लोगो की मदद करना ही बहुत बड़ी बात है और उनका प्राकृती एवं सर्पो के प्रति यह समर्पण बहुत ही सराहनीय कार्य है हम उम्मीद करते है कि रेस्क्यू टीम के सदस्य ऐसे की आम जनता की मदद करती रहें.!


