छग दो दिनों तक आसमान में छाए रहेंगे काले बादल

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

मनोज शुक्ला रायपुर,आगामी दो दिनों तक… छत्तीसगढ़ आगामी दो दिनों तक आसमान में छाए रहेंगे काले बादल, मौसम विभाग ने जताई बारिश की संभावना रायपुर। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में नमी और तीन सिस्टम की वजह से प्रदेश के मौसम में बदलाव हुआ है। आने वाले दो तीन दिन तक आसमान में काले बादल छाए रहेंगे। इसी के साथ बारिश की संभावना है। कहीं-कहीं आंधी तूफान के आसार है। बता दें कि राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में रविवार शाम को आए आंधी-तूफान ने जमकर कहर बरपाया। कई पेड़ उखड़ गए। आधा शहर अंधेरे में डूब गया। कच्ची झोपड़ियां के छप्पर उड़ गए। तो कई इमारतों के खिड़की, दरवाजे क्षतिग्रस्त हो गए। मौसम विभाग की माने तो गर्मी की शुरूआत के बाद राजधानी में इस तरह पहली बार इतनी तेज आंधी तूफान आई है। जिसने सामान्य जनजीवन को प्रभावित किया

Share This Article