मुंगेली ।ग्राम जमकोर एवं उमरिया (मुंगेली) के पास सड़क किनारे झाड़ियों में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामे की कार्यवाही कर रही है आज सुबह जमकोर के पास सड़क किनारे झाड़ियों में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मच गया।मौके पर पहुंचे लोगों ने मृतक व्यक्ति के मिलने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई है इस घटना को लेकर पुलिस मृतक व्यक्ति की शिनाख्त में जुट गई है।अभी यह नहीं पता चल पाया है कि युवक की मौत कैसे हुई है। वहीं मृतक युवक की उम्र 30 वर्ष के लगभग बताया जा रहा है।फिलहाल पीएम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि युवक की मौत कैसे हुई है। बाकी मृतक की शिनाख्त के लिए पुलिस द्वारा प्रयास जारी है।
Editor In Chief