बिलासपुर।मरवाही उपचुनाव में मतदान के लिए सुबह से लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए विशेष एहतियात बरती जा रही है। वहीं सुरक्षा को लेकर पुलिस विशेष व्यवस्था की गई है। सुबह होते ही मतदान केंद्र में मतदान के लिए मतदाता पहुंचने लगे थे। मतदाताओं को मतदान केंद्र के बाहर सैनिटाइज कर प्रवेश करने दिया जा रहा है। सभी केंद्रों में फिजिकल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया है। इस कारण मतदान के लिए कतार लंबी हो गई है। सुबह नौ बजे तय समय भाजपा प्रत्याशी डा. गंभीर सिंह और उनकी पत्नी डा. मंजू सिंह गृह ग्राम लटकोनीखुर्द के प्राथमिक शाला मतदान केंद्र में वोट डालने पहुंचे। उन्होंने कतार में लगकर मतदान किया। इसी प्रकार भाजपा के नेता और गौरेला के पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष बृजलाल राठौर ने गिरवर में वोट डाला।इसी प्रकार कांग्रेस के प्रत्याशी डा के के ध्रुव गृह ग्राम कुम्हारी में पत्नी और पुत्र के साथ मतदान करने पहुंचे। इससे पहले वे मंदिर में पूजा भी किए। कुम्हारी में कांग्रेस नेता और पूर्व न्यायाधीश प्रमोद परस्ते वोट डाले। वे बीते विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट की मांग कर रहे थे।इसी प्रकार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने गृह ग्राम सिवनी में वोट डाले। मरवाही उपचुनाव में मतदान केंद्र में सुबह से ही लंबी कतार लग गई है जो बढ़ती जा रही है। महिलाओं में विशेष उत्साह है वहीं माताएं छोटे छोटे बच्चों को लेकर मतदान करने पहुंची। बुजुर्गो ने मतदान किया उनके परिजन उन्हें मतदान करने में मदद किए।मरवाही उपचुनाव में मतदान केंद्र क्रमांक 49 में कांग्रेस प्रत्याशी डा. केके ध्रुव ने परिवार सहित पहुंचकर ने मतदान किया। मरवाही के लटकोनीखुर्द मतदान केंद्र में भाजपा प्रत्याशी डा. गंभीर सिंह मतदान के बाद अमिट स्याही को दिखाते हुए। बिलाईडांड़ निवासी 90 वर्षीय मोहती बाई भी मतदान के लिए पहुंचीं। उनका नाती उन्हें गोद में उठा कर मतदान के लिए लाया था।मरवाही उपचुनाव में सिवनी स्थित मतदान केंद्र में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता मतदान करने के बाद अमिट स्याही दिखाते हुए। मरवाही उपचुनाव में गौरेला के पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष और वर्तमान जनपद पंचायत सदस्य बृजलाल राठौर ने गिरवर मतदान केंद्र में किया मतदान किया
Editor In Chief