निगम का मेन पाइप लाइन फूटने से सदर बाजार सड़क हुआ जलमग्न, राहगीरों को करना पड़ा रहा परेशानियों का सामना!

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

3-अक्टूबर,2020

बिलासपुर-(सवितर्क न्यूज़) ऊपरवाला जब देता है तो ऐसा, छप्पर फाड़ कर देता है कि आदमी बौरा जाता है। वहीं बिलासपुर नगर निगम जब देता है तो धरती फाड़ कर देता है। नगर निगम की मेहरबानी से बिलासपुर के सदर बाजार के पास स्थित करोना चौक में नगर निगम के पानी की मेन पाइप लाइन के फूटने से कुछ ऐसा ही नजारा आज मंगलवार को सुबह-सुबह देखने को मिला। यहां सड़क के किनारे से गई नगर निगम के पानी की मेन लाइन फूट गई और पानी का ऐसा फौव्वारा निकला कि जिसे पूरी सड़क पर चारों ओर पानी ही पानी हो गया।

पाइपलाइन कैसे और क्यों फूटी यह तहकीकात करना तो नगर निगम का काम है। लेकिन इसके कारण इस क्षेत्र के घरों में टेप नलों से आने वाला पानी गायब हो गया। और लोग सुबह- सुबह पानी के लिए परेशान होते दिखे। बिलासपुर के करोना चौक में पानी की पाइप लाइन के फूटने से उड़ते फौव्वारे और सड़क पर जला जल होने के नजारे यह उम्मीद करना बेमानी नहीं होगा कि निगम का जल विभाग जल्द ही इसे दुरुस्त कर लोगों को राहत पहुंचाएगा।

Share this Article