लोखंडी के आशीर्वाद भवन में 22 नवंबर को जुटेंगे विप्रजन. आंवला पूजन और पारिवारिक मिलन समारोह का होगा आयोजन

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

सवितर्क रिपोर्टर -कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मँच छत्तीसगढ़ के निर्माणाधीन सामाजिक भवन आशीर्वाद भवन लोखँडी में मँच के सदस्यों का पारिवारिक परिचय सम्मेलन, आँवला पूजन , वन भोज एवँ बच्चों का साँस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रविवार 22 नवँबर को रखा गया है।
मँच के प्रदेश सँगठन सचिव पँ. सुदेश दुबे साथी ने बताया कि मँच द्वारा सदस्यों के पारिवारिक परिचय सम्मेलन एवँ आँवला पूजन का आयोजन रविवार 22 नवँबर को सुबह 10 बजे से लोखँडी स्थित निर्माणाधीन आशीर्वाद भवन परिसर मे आयोजित है। इस अवसर पर बच्चों के साँस्कृतिक कार्यक्रम , महिलाओं द्वारा आँवला पूजन एवँ वन भोज भी होगा।इस अवसर पर सामाजिक संगठन का विस्तार और समाज से जुड़े अन्य विषयों पर भी चर्चा की जाएगी!

Share this Article