बिलासपुर। रविवार की शाम देवरीखुर्द में जमकर गुंडागर्दी हुई और बापू उपनगर से आये युवकों ने देवरीखुर्द के कुछ युवकों के साथ मिलकर देवरीखुर्द के एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया बताया जाता है कि घटना शाम 7:00 बजे के आसपास की है जब बापू नगर से आये 2 दर्जन से भी अधिक युवक राड स्टिक वह तलवार से लैस होकर देवरीखुर्द चौक पहुंचे थे युवक जैसे ही देवरीखुर्द हाउसिंग बोर्ड चौक पहुंचे गाली गलौज करते हुए फिल्मी स्टाइल में चौक पर हल्ला मचाना शुरू कर दिया और वहां मौजूद नाबालिक 15-16 वर्षीय युवक पर चाकू से हमला कर दिया जिसे युवक गंभीर चोट आई है बताया जाता है कि तलवार से लैस युवकों ने नाबालिक के पैर व जांघ पर ताबड़तोड़ वार किया जिससे युवक घायल हो गया जिसकी जानकारी वहाँ मौजूद लोगों ने पुलिस को दी जिसके बाद तत्काल मौके पर पहुँच गई लेकिन पुलिस के पहुँचने के पूर्व ही सभी युवक भाग चुके थे फिलहाल पुलिस चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरास की मदद से आरोपियों की पहचान में जुटी है ।
युवक के बयान पर दो के विरुद्ध अपराध दर्ज
नाबालिक युवक के बयान के आधार पर पुलिस ने राहुल श्रीवास, मोनू चौहान सहित अज्ञात युवकों के विरुद्ध धारा 294,506,323,34,25-27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है ।
देखे वीडियो
Editor In Chief