सिद्ध शक्तिपीठ शीतला माता मंदिर में हवन पूजन एवं माता जी को अठवाई भोग अर्पित

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

सिद्ध शक्तिपीठ शीतला माता मंदिर में माता जी को अठवाई भोग अर्पित कमल दुसेजा,बिलासपुर,अष्टमी के पावन पर्व पर सिद्ध शक्तिपीठ शीतला माता मंदिर में हवन पूजन एवं माता जी को अठवाई भोग अर्पित किया गया मंदिर के पुजारी श्री गोपाल कृष्ण रामानुज दास जी ने बताया कि कोरोना काल के कारण मंदिर में कन्या भोज भंडारा का आयोजन नहीं किया गयागोपाल कृष्ण ने कहा अष्टमी तिथि महागौरी माता का ही पूजा न होता है महागौरी च अष्टकम् अर्थात गौमाता इस लिए कन्या भोज कि जगह गौमाता को ही नौ थालीयों में भोग करोस कर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद मांगा महामारी से मुक्ति के लिए विशेष अनुष्ठान कि पूर्ण आहुति कर ज्योति कलश को विधि विधान के साथ विसर्जन किया गया इस अवसर परमंदिर कि व्यवस्थापक श्री कृष्ण भाई दासी श्री मती सुनीता संजय साहू, शत्रुघ्न कृष्ण दास, आचार्य रामशरण अवस्थी जी, डा, तारूण राही , आदि भक्त जन उपस्थित रहे और प्रति वर्ष अनुसार पूजा अर्चना वैदिक अनुष्ठान किया गया कल मंदिर में श्री राम जन्म उत्सव मनाया जाएगा

Share This Article