पैरोल पर छुटे 55 सौ बंदी ,दिसम्बर में होगी जेल वापसी

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के कारण जेल प्रशासन ने जेल में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर अप्रैल महीने से ही बंदियों जमानत व पेरोल पर को छोड़ने का सिलसिला जारी रखा था। इस दौरान छत्तीसगढ़ की पांच सेंट्रल जेल समेत 33 जेलों से 55 सौ से अधिक बंदियों को छोड़ा गया। अब इन जेल बंदियों की एक दिसम्बर से वापसी शुरु हो जाएगी। पहले 30 सितम्बर तक इन बंदियों की जेलों में वापसी होनी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के लगातार मामले सामने आने पर हाईकोर्ट के निर्देश पर बंदियों को घरों में सुरक्षित रहने का समय और दे दिया गया।

Share this Article