बिलासपुर।50 हज़ार रुपये के लिए किसान का अपहरण करने के मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते किसान को सकुशल छुड़ा लिया है साथ ही अपहरण में लिप्त 7 अपहरण कर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद परिजनो के साथ स्थानीय पुलिस ने भी राहत की सांस ली है
बिलासपुर के बिल्हा क्षेत्र में बीती रात एक किसान अपहरण की वारदात सामने आयी थी। जिस घटना में पुलिस ने रात भर प्रयास करने के बाद आखिरकार अपहृत किशन को सकुशल छुड़ाकर सात अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है,शनिवार शाम 6 बजे ग्राम बिटकुली निवासी अशोक कुमार कुर्रे का अपहरण कर लिया गया था। अपहरणकर्ता अपने साथियों के साथ अशोक के घर बोलोरो से उसके घर पहुँचा और शराब पीने जा रहे है कहकर अशोक को बोलोरो से लेकर पचपेड़ी जंगल की तरफ चले गए कुछ देर बाद एक अज्ञात नंबर से घर मे फ़ोन आया कि तुम्हारा बड़ा भाई मेरे कब्जे में है अगर सही सलामत चाहते हो तो 50 हजार रुपये लेकर पचपेड़ी जंगल की तरफ आ जाओ नही तो तुम्हारे भाई को बिहार ले जाकर मार डालेंगे इसके बाद अविनाश कुर्रे ने अशोक के परिवार को पूरी घटना की जानकारी दी जिसके बाद परिवार के लोग थाने पहुंचे।
Editor In Chief