30-अक्टूबर,2020
जगदलपुर-{सवितर्क न्यूज़} बस्तर पुलिस को मिली बडी सफलता 05 लाख की ईनामी महिला नक्सली गिरफ्तारवही पुलिस से मिली जानकारी अनुसार। नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुन्दरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक वस्तर रेंज जगदलपुर डॉ 0 संजीव शुक्ला उप पुलिस महानिरीक्षक कांकेर रेंज कांकेर उमेश सिंग उप महानिरीक्षक बीएसएफ सेक्टर हेड क्वाटर भिलाई के मार्गदर्शन एम.आर आहिरे पुलिस अधीक्षक कांकेर योगेश कुमार सेनानी 04 वीं वाहिनी बीएसएफ कोयलीबेड़ा निर्देशन जी.एन. बघेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर कौशलेन्द्र पटेल अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अंतागढ़ के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत जिला उत्तर बस्तर कांकेर के डी.आर.जी फॉल्फान टीम जिला बल एवं 04 वीं वाहिनी बीएसएफ की सीओबी डुटटा से एम.डी. इस्लाम एसी
सुशील पटेल निरीक्षक हरीशंकर ध्रुव उप निरीक्षक सौरभ उपाध्याय उप निरीक्षक थाना प्रभारी कोयलीबेड़ा हेमन्त साहू सहायक उप निरीक्षक , श्रवण कुलादीप सहायक उप निरीक्षक , सपन्त टांडिया सहायक उप निरीक्षक के हमराह बीएसएफ व डीईएफ की संयुक्त टीम थाना कोयलीबेड़ा क्षेत्रांतर्गत ग्राम केशोकोडी गट्टाकाल की ओर नक्सल गस्त सचिंग पर रवाना हुई थी । गस्त सचिंग के दौरान जरिये सूचना । पर ग्राम दशरी उर्फ समीता प्रति सीजू कोरसा अपने परिवार से मिलने आई जो वर्तमान में माओवादी संगठन के किसकोड़ो एरिया कमेटी में सक्रिय रहकर कार्य कर रही है , की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ करने पर अपना नाम दशरी उर्फ समीता पति तीजू कोरसा बताई जो वर्ष 2007 सक्रिय रूप से नक्सली संगठन रहकर पानीडोबिर एलओएस , मिलिट्री कम्पनी नम्बर 05 , कुएमारी एलओएस में कार्य की है एवं वर्तमान में किसकोड़ो एरिया कमेटी सदस्य के पद पर कुऐमारी क्षेत्र में कार्य कर रही है । गिरफ्तार माओवादी के खिलाफ पूर्व से कोयलीबेड़ा थाने में एक स्थाई वारंट के अलावा कोरर एवं कोतवाली थाने में पुलिस पार्टी पर हमला , आगजनी जैसे गंभीर मामले में तलाश थी । इसके अलावा जिला कोण्डागांव एवं नारायणपुर जिले में किए गए अपराधों की जानकारी ली जा रही है । वही गिरफ्तार माओवादी पर छ.ग.शासन की ईनाम पॉलिसी के तहत उक्त महिला माओवादी एरिया कमेटी सदस्या पर 05 लाख रूपये का ईनाम घोषित है
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पकड़ी गई महिला नक्सली सदस्या दशरी उर्फ समीता द्वारा जिला कांकेर में निम्न गंभीर अपराध में शामिल रही है ।
Editor In Chief