सर्व धर्म सेवा समिति के द्वारा ख्वाजा के नाम लंगर का आयोजन किया गया

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

सर्व धर्म सेवा समिति के द्वारा ख्वाजा के नाम लंगर का आयोजन किया गया

बिलासपुर की सर्व धर्म सेवा समिति के द्वारा विगत दिनों 10 शाही संदल चादर का निर्माण कर बिलासपुर में गश्त कराई गई जिसे भारत के अलग-अलग प्रदेशों के अलग-अलग शहरों के दरगाह में पेश किया गया इनमें प्रमुख हैं ख्वाजा की दरबार अजमेर संस्था के अध्यक्ष राम चंद हिरवानी व सदस्यों के द्वारा 1 सप्ताह पूर्व सब चादर पेश कर कर 15 दिन के बाद वापस बिलासपुर पहुंचे

यहां पर संस्था के अन्य सदस्यों के द्वारा फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया
आज ख्वाजा के नाम लंगर का आयोजन कुमारपारा स्कूल कर्बला में किया गया जिसमें बड़ी संख्या में सभी समाज सभी धर्मों के लोग पहुंचकर लंगर ग्रहण किया अपनी आत्मा को तृप्त किया

कार्यक्रम सुबह 12:00 बजे विधि विधान से पूजा अर्चना करके की गई दोपहर 1:00 बजे आम लंगर का आरंभ किया गया जो शाम 5:00 बजे तक चलता रहा संस्था के अध्यक्ष रामचंद्र ने बताया कि प्रतिवर्ष चादर पेश करने के बाद अजमेर से आने के बाद बिलासपुर में लंगर का आयोजन किया जाता है
इसी कड़ी में आज भी किया गया है
आज के आयोजन को सफल बनाने सर्वजन सेवा समिति के अध्यक्ष रामचंद्र हिरवानी
सचिव विजय दुसेजा
उपाध्यक्ष मास्टर भाई कोषाध्यक्ष कालू हिरवानी एवं प्रदीप भाई नानकराम नागदेव मुकेश विष्णु शंकर रमेश मोटवानी गोविंद दुसेजा पम्मी खान शिव यादव रमेश आरिफ कालू रजाक इशाद जावेद रामकुमार मन्नू आदि सदस्यों का सहयोग रहा
भवदीय
विजय दुसेजा बिलासपुर

Share This Article