कोंडागाँव जिले के थानां धनोरा के अंतर्गत जहाँ 15 वाहनों को नक्सलियों ने किया आग के हवाले

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

कोंडागाँव जिले के थानां धनोरा के अंतर्गत जहाँ 15 वाहनों को नक्सलियों ने किया आग के हवाले,

15 से 20 मजदूरों के फसने की सूचना, माओवादियों ने दिया बड़ी घटना को अंजाम

कोंडागाँव जिले के थानां धनोरा के अंतर्गत जहाँ15 वाहनों को नक्सलियों ने किया आग के हवाले,सड़क निर्माण का चल रहा था कार्य ।15 से 20 मजदूरों के फसने की सूचना,माओवादियों ने दिया बड़ी घटना को अंजाम ।अभी भी लगभग 15-20 मजदूर फंसे हुए हैं,4-5 मजदूर किसी तरह से नक्सलियों के चंगुल से भागने में कामयाब हुए

लगभग 20 की संख्या में नक्सली आये थे जिसमें 1 महिला नक्सली भी शामिल थी,

2 पोकलेन, 6 हाइवा, 7 ट्रैक्टर, 1 वाईब्रो, 1 शिफ्टर को नक्सलियों ने आग के हवाले किया है,

मौके पर काम करने वाले सुपरवाइजर ने बताया कि पहले नक्सलियों ने सिर पर बंदूक टिका कर सबका नाम पूछा,

उसके बाद ठेकेदार कहां है यह पूछते हुए कहा कि ठेकेदार को जान से मार देंगे,

कोई भी नक्सली वर्दीधारी नही था सभी ने सामान्य कपड़े पहने थे,

Share This Article