मल्हार मेला में लगी फोटो प्रदर्शनी शिविर

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

ग्रामीणों को मिली छ.ग. शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी


ग्रामीणों को मिली छ.ग. शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
बिलासपुर जिलेे के मल्हार में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले मेला में आज जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित छाया प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन हुआ। मेले में आए ग्रामीणों ने जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। शिविर में छ.ग. शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को दी गई।


प्रदर्शनी में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन, बात हे अभिमान के छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के, संबल किसान गाईड लाईन सहित अन्य प्रचार सामग्री का वितरण किया गया, जिसकी नागरिकों ने काफी सराहना की

शिविर में आए नगर पंचायत अध्यक्ष श्री अनिल केवर्त , श्री अशोक साहू , श्री कुलदीप साहू, श्री अजय कुमार, श्रीमती रेवती साहू एवं अन्य लोगों में शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी शिविर में ली।

उल्लेखनीय है कि छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से छ.ग. शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी के क्रियान्वयन, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, राजीव गांधी न्याय योजना, मनरेगा, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान सहित कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को प्रदर्शित किया गया है।

Share This Article