-
काली पट्टी लगाकर धरने पर बैठे पत्रकारों की मांग है कि नोटिस को रद्द किया जाए और दोषियों पर कार्रवाई की जाए।
मुंगेली। जुए और सट्टे से संबंधित वायरल वीडियो पर आधारित खबर चलाए जाने के बाद पुलिस द्वारा पत्रकारों को जारी किए गए नोटिस के विरोध में मुंगेली के पत्रकारों ने थाने के सामने धरना दिया है। पत्रकारों ने काली पट्टी भी लगा रखी है। पत्रकारों की मांग है कि नोटिस को रद्द कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए।
गौरतलब है कि कल एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसे देखने पर लग रहा है कि पुलिस के बड़े अधिकारियों की सह पर मुंगेली जिले में सट्टा और जुआ चल रहे हैं। इस वायरल वीडियो के आधार पर चलाए गए समाचारों को लेकर मुंगेली पुलिस ने पत्रकारों को नोटिस जारी किया है। नोटिस के विरोध में मुंगेली के पत्रकार थाने के सामने धरना दे रहे हैं। काली पट्टी लगाकर धरने पर बैठे पत्रकारों की मांग है कि नोटिस को रद्द किया जाए और दोषियों पर कार्रवाई की जाए।
Editor In Chief