शातिर शिकारियों ने लोहे के शिकंजें में फंसाकर तेंदुए को मौत के घाट उतारा

राजेन्द्र देवांगन
0 Min Read

जशपुरनगर। Jashpur News: जिले के पत्थलगांव वन परिक्षेत्र में तेंदुआ का शिकार करने का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है। मृत तेंदुए के शव से कुछ महत्वपूर्ण अंग गायब होने की बात भी सामने आ रही है। हालांकि इसकी पुष्टि वनविभाग के अधिकारी अभी नहीं कर रहे हैं। मामला कोतबा चौकी क्षेत्र के पतराटोली की है। जानकारी के मुताबिक इस पंचायत की महिला सरपंच के पति राजन ने वनविभाग को सूचना दी खमगड़ा जलाशय के पिकप वेयर के पास एक तेंदुआ का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर जब स्थानीय ग्रामीणों के साथ वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो शातिर शिकारियों ने तेंदुआ के शव को गायब कर दिया था।

Share this Article