यूट्यूबर श्री देवांगन ने प्रदेशवासियों को राजभाषा दिवस की दी बधाई

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

यूट्यूबर श्री देवांगन ने प्रदेशवासियों को राजभाषा दिवस की दी बधाईमुंगेली 28 नवम्बर 2020// यूट्यूबर श्री कोमल देवांगन ने प्रदेश की जनता को राजभाषा दिवस 28 नवम्बर के अवसर पर बधाई दी है। उन्होंने अपने बधाई सन्देश में कहा है कि ’जतका मान हमन ला अपन छत्तीसगढ़ महतारी उपर हे ओतके हमर मातृ भासा छत्तीसगढ़ी बर घलो होना चाही। छत्तीसगढ़ी भासा ला हमन आत्म गउरव संग जोड़के देखबो तभे वो आघू बढ़ही’।

Share this Article

You cannot copy content of this page