शासकीय ई. राघवेंद्र राव महाविद्यालय में एन.एस.यू.आई. जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह के नेतृत्व में घेराव किया गया
बिलासपुर आज संबंधित विभिन्न समस्यायों के निवारण हेतु शासकीय ई. राघवेंद्र राव महाविद्यालय में एन.एस.यू.आई. कार्य. जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह के नेतृत्व में घेराव किया गया
प्राचार्य के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा कि इस वैश्विक महामारी के कारण समस्त महाविद्यालय में लगने वाली समस्त कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से लगी है सदा काफी विलंब से लगी है
महाविद्यालय के अनेक छात्रों को दूरस्थ अंचलों में रहने के कारण अनेक प्रकार की तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा है
पाठ्यक्रम भी पूरा नहीं हो पाया है आपको ज्ञात हो कि अभी के समय में कोरोनावायरस प्राध्यापक कोरोना की चपेट में आए हैं।
समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कार्य. जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने मांग रखी की
महाविद्यालय परिसर में पांच दिवसीय शिविर का स्थापना किया जाए
महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं आकर अपना कोरोना परीक्षण करा कर स्वास्थ्य प्रमाण पत्र प्राप्त करें साथ ही महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी भी कोरोना परीक्षण कराएंगे तथा महाविद्यालय के किसी भी छात्र या छात्रा को किसी भी विषय मैं कोई भी समस्या हो तो वह अपने विभागाध्यक्ष से मुलाकात कर अपनी समस्या का निवारण कर सके ऐसी व्यवस्था की जाये।
महाविद्यालय के प्राचार्य एसआर कमलेश जी के द्वारा तत्काल निर्णय लेते हुए 22 मार्च से 28 मार्च तक कोरोना परीक्षण शिविर लगाया जाएगा
विद्यार्थियों की समस्या के निवारण हेतु समस्त विभागाध्यक्ष को निर्देशित किया।
साथ ही रंजीत सिंह ने कहा कि हम जल्द ही ऑनलाइन एवं ऑफलाइन परीक्षा के संबंध में सांसद जो कि केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के रूप में हमारे बीच मौजूद है उनके निवास का घेराव कर इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे।
आज महाविद्यालय में घेराव के दौरान मुख्य रूप से एन. एस. यू.आई. कार्य. जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह,विधानसभा अध्यक्ष विकास सिंह,जिला उपाध्यक्ष लोकेश नायक,जिला महासचिव रंजेश सिंह,शिवम शर्मा,सूरज सिदार,पारस सोनी,सिद्धांत केसरवानी,प्रकाश,पंकज,गजेंद्र,पुनम,अनुश्री,निक्की,गीतांजलि,तिलकराज देवांगन,अभिषेक,पुष्पराज साहू,सुबोध नायक,चंद्रप्रकाश साहू,नवीन कुमार,नवाब अली सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।