ट्रैक्टर पलटा दबने से चालक की मौत

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

ट्रैक्टर पलटा दबने से चालक की मौत

(सवितर्क न्यूज,अजय देवांगन )

कोरबा। आवाजाही के दौरान एक ट्रैक्टर सडक़ से उतरकर पलट गया। वाहन के नीचे आने से चालक की मौत हो गई।

सूचना मिलने पर पसान पुलिस ने जायजा लिया।

मामले में मर्ग कायम किया गया है।पसान टीआई ने बताया कि आज सुबह 9 बजे के आसपास कुम्हारी दर्री मार्ग पर हुई।

ट्रैक्टर को लेकर उसका चालक हरिलाल गोंड़ 25 वर्ष पिता अहिबरन सिंह गोंड़ गंतव्य की तरफ जा रहा था। उसने कुछ दूरी तय की थी। इसी बीच अचानक वाहन अनियंत्रित हो गया। चालक ने हादसे को टालने का प्रयास किया लेकिन नाकाम रहा।

नतीजा ये हुआ कि ट्रैक्टर सडक़ को छोडक़र दूसरी तरफ खड्ड में जा पलटा।

स्टेयरिंग पर मौजूद चालक नीचे आने के साथ वाहन में दब गया।

उसकी मौके पर मौत हो गई। इस रास्ते से आना-जाना करने वाले लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी।

पुलिस ने यहां पहुंचकर मुआयना किया। स्थानीय लोगों की मदद से मृतक का शव निकाला गया।

अगली प्रक्रिया के लिए उसे सीएचसी पोड़ी उपरोड़ा भेजा गया है। बताया गया कि रिपोर्ट के आधार पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Share This Article