दुर्ग।नंदिनी एयरोड्रम के पास दो लाख रुपए की लूट हो गई है. 4 लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. घटना बीती रात की है. मिली प्राथमिक जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक अरुण साहू गंडई का रहने वाला है. अरुण साहू बीती रात भिलाई के खुर्शीपार से गंडई जाने के लिए निकला था. अरुण साहू दो लाख रुपए नगदी रखा हुआ था.
नंदिनी एयरोड्रम के पास चार अज्ञात लुटेरों ने अरुण साहू का रास्ता रोक लिया. लुटेरों ने अरुण साहू के चार लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. पीड़ित अरुण साहू ने आज नंदिनी थाना पहुंचकर मामले की जानकारी दी. नंदिनी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की विस्तृत विवेचना शुरू कर दी है.
Editor In Chief