रतनपुर :– अवैध शराब तस्करी करते हुए रतनपुर पुलिस ने सोमवार की रात में एक युवक को मुखबिर की सूचना पर भेड़ी मुड़ा मार्ग के गहलोत ढाबा से घेराबंदी कर धर दबोचने में सफलता प्राप्त की है ।और तलाशी के दौरान उक्त युवक की बाइक से 54 पाव देसी मदिरा शराब जब्त की गई है । पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है । जहां पर पूछताछ के उपरांत आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट 34 (2 ) के तहत कार्रवाई करते हुए उसे आज न्यायालय में पेश करने तैयरी में है ।
इस संबंध में रतनपुर पुलिस के द्वारा बताया जा रहा है कि विक्की जायसवाल पिता मनीराम जायसवाल उम्र 20 वर्ष रतनपुर वार्ड क्रमांक 6 बनिया पारा का निवासी है जोकि पिछले कुछ दिनों से नगर के मेला ग्राउंड सब्जी मार्केट में
अवैध शराब की बिक्री कर रहा था । युवक सोमवार की रात मेंअवैध शराब लेकर लौट रहा था जिसकी सूचना मुखबिर से रतनपुर पुलिस को मिला । तब रतनपुर थाना प्रभारी हरविंदर सिंह के दिशा निर्देश पर एक टीम गठित की गई । जिसने भेड़ी मुड़ा गहलोत ढाबा के पास में मोटरसाइकिल सी जी -10 – एके – 9375 में अवैध शराब परिवहन करते हुए पकड़ लिया । वही बाइक में रखे बोरी की तलाशी लेने पर 54 पाव देसी शराब पुलिस को मिला तब उसने शराब को जप्त करते हुए बाइक सहित आरोपी को पकड़कर रतनपुर थाना ले आई जहां पर उसके खिलाफ 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आज न्यायालय में पेश करने की बात कह रही है । वही रतनपुर पुलिस के द्वारा यह भी बताया जाता है कि आरोपी ने यह शराब लखराम लाइसेंसी दुकान से खरीद कर ला रहा था । जोकि 9.720 लीटर है बाईक सहित शराब की किमत 34720 रुपये है।
Editor In Chief