रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार की देर रात मेडीशाइन हॉस्पिटल के पास दो महिलाओं को पुलिस ने 38 किलो डोंडा और 10 किलो से ज्यादा अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। नशीली पदार्थ की कीमत लाखों रुपयों में बताई जा रही है।
राजेन्द्र नगर थाना प्रभारी विशाल कुजूर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों का नाम शोभा सावलानी (36 वर्ष) पति प्रकाश सावलानी और किरण चंदानी (42 वर्ष) पति सुरेश चंदानी है। दोनों काशीराम नगर व हाउसिंग बोर्ड सेजबहार के रहने वाले हैं। महिलाओं के पास 3 बोरियां थी, जिसकी तलाशी लेने पर 38 किलो 400 ग्राम डोंडा चूरा और 10 किलो 42 ग्राम अफीम मिला।
गिरफ्तार महिलाओं ने पुलिस को बताया कि मादक पदार्थों को लेकर वह ग्राहक के पास डिलीवरी करने जा रही थी। दोनों महिला आरोपितों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग एंड साइकोट्रॉपिक पदार्थ अधिनियम 1985 एक्ट की धारा 18 (ख) के तहत केस दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।