रामलीला आयोजन के दौरान हुड़दंग मचाने वालो को मना करना पड़ा भारी, मना करने पर युवक की चाकू से गोदकर हत्या….आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों पर निकाला गुस्सा

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

रायपुर – रामलीला देखने के दौरान हुए विवाद में एक युवक की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गई है। मामला धरसींवा थाना क्षेत्र का है, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार देवरी गांव में सोमवार रात रामलीला का आयोजन किया गया था। वहां बिरगांव के चार युवक भी पहुंचे और हूटिंग करने लगे। गांव वालों और मृतक भानु वर्मा ने इसका विरोध करते हुए कहा कि दूसरे इलाके के लोगों को यहां आने की अनुमति नहीं है। जिसके बाद चारों युवक में से एक ने चाकू निकला और भानु पर हमला कर दिया। भानु की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साएं गांव वालों ने आरोपियों को पकड़कर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल चारों आरोपी राकेश, डिगेश, योगेश, तातू राम पुलिस की हिरासत में है और घायल होने की वजह से रायपुर के अंबेडकर हॉस्पिटल में इनका इलाज किया जा रहा है।

Share this Article