छत्तीसगढ़ में बिजली बिल मुद्दे पर कांग्रेस का विरोध, दिसंबर में CM हाउस घेराव की तैयारी

राजेंद्र देवांगन
2 Min Read

छत्तीसगढ़ में बिजली बिलों में हो रही लगातार बढ़ोतरी को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में चार बार बढ़ी बिजली दरें जनता के लिए भारी मुसीबत बन गई हैं। कांग्रेस मांग कर रही है कि सरकार 30 नवंबर तक बिजली के दाम घटाए, 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ योजना फिर से लागू की जाए और स्मार्ट मीटर प्रणाली पर पुनर्विचार हो।

बैज ने बताया कि प्रदेश में 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ योजना बंद कर दी गई है जबकि कोयले पर सेस हटने के बाद कोयला सस्ता हुआ, फिर भी बिजली सस्ती नहीं हुई। कांग्रेस का आरोप है कि स्मार्ट मीटर की वजह से बिजली की रीडिंग अनियमित दिख रही है और उपभोक्ताओं पर अवांछित बोझ बढ़ा है।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अब भी 8-9 घंटे बिजली कटौती होती है, जिससे जनता का जीवन प्रभावित हो रहा है। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने बिजली दरों में कमी नहीं की तो दिसंबर के दूसरे सप्ताह में मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा, जो तबका और प्रदेश सरकार के लिए बड़ा आंदोलन साबित होगा।

सरकार फिलहाल बिजली बिल हाफ योजना को 100 यूनिट से बढ़ाकर 200 यूनिट तक करने का प्रस्ताव अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है। इसके लागू होने से लगभग 14 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को राहत मिलने की उम्मीद है।

Share This Article
राजेंद्र देवांगन (प्रधान संपादक)