कवर्धा जिले के चिल्फीघाटी थाना क्षेत्र में 16 नवंबर की रात पटवारी उत्तम सिंह राज का सड़क हादसे में निधन हो गया। वे उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के प्रोटोकॉल ड्यूटी पर तैनात होने के लिए जा रहे थे, इसी दौरान बैरक से चिल्फी लौटते समय उनकी बाइक एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गई और मौके पर ही उनकी जान चली गई।
स्थानीय पुलिस ने रात में घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। उत्तम सिंह राज अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित और शांत स्वभाव के अधिकारी माने जाते थे। उनके आकस्मिक निधन से राजस्व विभाग सहित पूरे इलाके में शोक की लहर है। प्रशासन द्वारा घटना की जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि मंत्री के प्रोटोकॉल में ड्यूटी के लिए जा रहे थे और हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही मौत हो गई। विभागीय कर्मचारियों व स्थानीय लोगों ने राहत एवं सहायता की मांग उठाई है।

