मुंगेली —सर्व कन्नौजिया श्रीवास समाज मुंगेली की बैठक में सर्वसम्मति से समाज के नए पदाधिकारियों का चयन किया गया। समाज की एकता और सहयोग के बीच हुए इस चुनाव में मुकेश श्रीवास को निर्विरोध अध्यक्ष तथा रंजीत श्रीवास को सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में मुंगेली जिले सहित नवागढ़, बिलासपुर और रतनपुर से आए समाज के वरिष्ठजनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं। यह समाज के लिए गौरव का क्षण रहा, जब बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु एक मंच पर एकत्र होकर संगठन की एकजुटता का संदेश दिया। इस अवसर पर बिलासपुर, नवागढ़ एवं रतनपुर इकाई के अध्यक्षों और उनकी टीमों सहित समाज के पूर्व अध्यक्ष श्री कार्तिक श्रीवास, पूर्व सचिव छेदीलाल श्रीवास, तथा जलेश, नरेश, रघुराज, सीताराम, लूमन, विक्की, प्रदीप, अंतू, रमेश, युवराज, घनश्याम, रवि, रज्जू, घुन्हा, मनोहर, सुरेश, महेश, वेदराम, मोहन, शत्रुघ्न, रोहित, दिलीप, सनत समेत सैकड़ों समाजवासी उपस्थित रहे। नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुकेश श्रीवास ने समाजजनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी का प्रेम और विश्वास ही मेरी ऊर्जा का स्रोत है। संगठन की मजबूती और जनसेवा के मार्ग पर मैं पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई और अंत में सभी सदस्यों ने समाज की प्रगति व एकता के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।

