भारतीय सिंधु सभा छत्तीसगढ़ इकाई का भव्य आयोजन
बिलासपुर सवितर्क न्यूज कमल दुसेजा
आशा ओर विश्वास….(नारी तु नारायणी). नारी समाज को एक नई दिशा देती है नारी संसार की पहचान है नारी से मिलते ही जीने की आस है और सी आशा विश्वास को बढ़ाया है कई महिलाओं ने इस हेतू एक विशेष कार्यक्रम महिला दिवस के उपलक्ष में भारतीय सिंधु सभा महिला विंग छत्तीसगढ़ ईकाई के द्वारा महिला दिवस के उपलक्ष में आयोजन किया जाएगा
इस हेतु एक बैठक का आयोजन बिलासपुर विद्यानगर में किया गया जिसमें प्रांतीय अध्यक्ष विनीता भावनानी के उपस्थिति में कार्यक्रम आशा ओर विश्वास(नारी तु नारायणी) की रूपरेखा तैयार की गई।
यह. आयोजन6 मार्च रायपुर के शंकर नगर सिंधु पैलेस में होगा जिसमें सभी ईकाई के सदस्य शामिल होंगे मुख्य रूप से रायपुर बिलासपुर,चकरभाटा,महासमुंद, राजनंदगांव तखतपुर ,धमतरी, भिलाई, दुर्ग ,भाटापारा, बिल्हा, धमतरी, दल्ली राजहरा, तखतपुर ,पेंड्रा ,राजीम, कोरबा आदी
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दीपिका ….शदाणी दरबार से, देवपुरी से अम्मा नानकी देवी व चकरभाटा की माता बरखा आहूजा विशिष्ट अतिथि है ।विचार संगोष्ठी में मुख्य वक्ता रहेंगी पुष्पा वल्यानी ,रेखा कुकरेजा, मंजू सुंदरानी ,सुनीता तीर्थनी
.प्रांतीय अध्यक्ष विनीता भावनानी ने जानकारी दी कि महिला दिवस के उपलक्ष मे विभिन्न विभूतियों को को सम्मानित किया जाएगा
जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ कार्य किया है।
सचिव गरिमा शाहनी ने बताया कि दो विषय में संगोष्ठी होगी जिसमें एक विषय है ,
1- दिखावे की अंधीदौड मे समाज
2-टूटते रिश्ते बढ़ते तलाक
कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमो कि प्रस्तुति होगी जिसमें बिलासपुर ,रायपुर, धमतरी कि टिम प्रस्तुति देगी. साथ ही कोरोना काल में विशेष रूप से सेवा देने और कुछ नए अनुभवों के साथ काम करने वाले सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा कोरोना काल के अनुभव सदस्यों से सुने जाएंगे
कोषाध्यक्ष रेखा आहूजा ने जानकारी दी कि कार्यक्रम की समस्त रूपरेखा कोरोना के सरकारी नियमों को ध्यान में रखकर बनाई गई है।
बैठक में बिलासपुर इकाई कि अध्यक्ष कंचन मलघानी,सचिव सोनी बहरानी, सुनीता खत्री,रूपल चंदवानी ज्योति पंजाबी, अनु आहूजा ,कीर्ति लालवानी, चंदा ठाकुर, नीलू गिडवानी ,भारती सचदेव,शकुन ठाकुर, मुस्कान बच्चानी,एकता विरवानी, नीतु आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम की जानकारी मीडिया प्रभारी ट्विंकल आडवाणी द्वारा दी गई