कोरबा : हाथियों के झुंड ने सैकड़ों एकड़ फसल रौंदी, ग्रामीणों में दहशत

राजेंद्र देवांगन
2 Min Read

कोरबा। जिले में हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। कटघोरा वनमंडल में इस समय 52 हाथियों का बड़ा दल विचरण कर रहा है। इनमें से 26 हाथियों का एक समूह केंदई वन क्षेत्र में अलग होकर ग्रामीण इलाकों में भारी नुकसान पहुंचा रहा है।

धान की फसल बर्बाद

केंदई रेंज के लाद, कोरबी, लालपुर और घुचापुर सहित कई गांवों में हाथियों ने सैकड़ों एकड़ धान की खड़ी फसल को रौंद डाला। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दंतैल हाथी अब दिन में भी गांवों के पास आ जा रहे हैं, जिससे लोगों में भारी दहशत का माहौल है।

पुलिस चौकी के पास भी पहुंचा हाथी

मंगलवार शाम को एक हाथी पुलिस चौकी के पीछे स्थित खेतों में जा पहुंचा और घंटों तक धान की फसल चरता रहा। इस घटना से स्थानीय लोग भयभीत हो गए।

वन विभाग ने की मुनादी, जारी की अपील

स्थिति को देखते हुए वन विभाग ने लालपुर, बनखेता, खड़पड़ी, बड़काबहरा, छिंदवार और लाद गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क किया है। विभाग ने अपील की है कि लोग रात में खेतों की ओर अकेले न जाएं और हाथियों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें।

पसान रेंज में भी नुकसान

पसान रेंज के बालमपुर मोहल्ले में एक अकेला हाथी पिछले कई दिनों से तालाब किनारे और खेतों में घूम रहा है। ग्रामीणों के अनुसार वह लगातार धान की फसल को नुकसान पहुंचा रहा है।

Share This Article
राजेंद्र देवांगन (प्रधान संपादक)