बिलासपुर। सोशल मीडिया पर जारी राजनीतिक जंग अब पुलिस थाने तक पहुंच गई है। भारतीय जनता पार्टी की शहर जिला सोशल मीडिया टीम ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ सिविल लाइन थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस नेता सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर भ्रामक और तथ्यहीन खबरें प्रसारित कर पार्टी की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं।
प्रदेश स्तरीय आह्वान पर कार्रवाई
भाजपा प्रदेश सोशल मीडिया इकाई के आह्वान पर यह शिकायत की गई। शहर जिला सोशल मीडिया टीम के संयोजक देवेश खत्री के नेतृत्व में कार्यकर्ता थाने पहुंचे और पुलिस को ज्ञापन सौंपा। इसमें कांग्रेस नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है।
भ्रामक पोस्ट हटाने की मांग
भाजपा नेताओं ने पुलिस प्रशासन से कहा कि सोशल मीडिया पर प्रसारित किए जा रहे सभी भ्रामक और आपत्तिजनक पोस्ट तुरंत हटाए जाएं, ताकि जनता को गुमराह होने से रोका जा सके।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेता
ज्ञापन सौंपने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में विवेक ताम्रकार, ऋषभ चतुर्वेदी, महर्षि बाजपेयी, अभिषेक तिवारी, अशोक राजपूत, अवि साहू और अनीश तिवारी शामिल थे।