माता परमेश्वरी महोत्सव में संगीतमय कथावाचक चंदरपुर वाले छोटू देवांगन करेंगे कथा

Jagdish Dewangan
3 Min Read

मुंगेली— देवांगन समाज मुंगेली द्वारा माता परमेश्वरी महोत्सव के 27वां वर्ष बड़ी श्रद्धा और भव्यता के साथ आयोजित किया जा रहा है। यह सात दिवसीय आयोजन आगामी 05 जनवरी से 11 जनवरी तक मुंगेली के देवांगन समाज द्वारा देवांगन बाडा परिसर में संपन्न होगा। महोत्सव को लेकर पूरे समाज में उत्साह, भक्ति और तैयारियों का जोश चरम पर है। इस वर्ष महोत्सव का मुख्य आकर्षण रहेगा — चंदरपुर के सुप्रसिद्ध कथावाचक छोटू देवांगन द्वारा प्रस्तुत संगीतमय कथा वाचन। उनकी मधुर वाणी और भक्ति रस से सराबोर कथा प्रस्तुति के माध्यम से माँ परमेश्वरी के चरणों में भक्ति का माहौल गूंजेगा। समाज के वरिष्ठजनों ने बताया कि छोटू देवांगन अपनी विशिष्ट शैली और भक्तिमय गायन के लिए प्रदेश भर में प्रसिद्ध हैं, और पहली बार मुंगेली के परमेश्वरी महोत्सव में वे कथा प्रस्तुत करने जा रहे हैं। आज चंदरपुर के छोटू देवांगन मुंगेली आगमन पर निजी कार्यक्रम में पहुंचे, जहाँ समाज के पदाधिकारियों और सदस्यों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अधिवक्ता आनंद देवांगन ने नारियल और माता की चुनरी भेंट कर उन्हें माता परमेश्वरी महोत्सव में आमंत्रित किया। अध्यक्ष ने कहा कि “समाज के नवयुवकों को अपनी संस्कृति और परंपरा से जोड़ने का यह एक महत्वपूर्ण प्रयास है। संगीतमय कथा के माध्यम से युवाओं को भक्ति के साथ समाज सेवा की प्रेरणा मिलेगी।” सोशल मीडिया प्रचारक जगदीश देवांगन ने बताया कि समाज की युवा टीम इस बार महोत्सव को नए रूप में प्रस्तुत करने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि “जब समाज का युवा आगे आएगा तो अन्य युवाओं के लिए भी यह प्रेरणा बनेगा। नशा, आलस्य से दूर रहकर हम सब एकता और सेवा के मार्ग पर चल सकते हैं।”
नारियल भेंट के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णु देवांगन, प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश देवांगन, अजय देवांगन, अनिल देवांगन, जगदीश देवांगन, जलेश देवांगन, ददुआ देवांगन सहित समाज के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
माता परमेश्वरी महोत्सव के अंतर्गत प्रतिदिन भक्ति कार्यक्रम, भजन संध्या, सांस्कृतिक आयोजन, समाजसेवा कार्य तथा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा जाएगा। आयोजन समिति के अनुसार, अंतिम दिन विशाल भंडारा और सामूहिक आरती के साथ महोत्सव का समापन किया जाएगा। देवांगन समाज के वरिष्ठजनों ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे परिवार सहित इस भव्य आयोजन में सम्मिलित होकर माँ परमेश्वरी के आशीर्वाद का लाभ लें और समाज की एकता एवं संस्कृति को सशक्त बनाएं।

Share This Article