19 सितंबर को राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर सौंपेंगे ज्ञापन

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

सुकमा । पिछले कई दशकों से सेवाएं दे रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएँ अब सरकार से नाराज़ दिखाई दे रही हैं। सोमवार सुबह वे शहर के प्रमुख चौक पर इकट्ठा हुईं और जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया।

आंगनबाड़ी संगठन की जिला अध्यक्ष सुशीला राठौर ने जानकारी दी कि यह आंदोलन फिलहाल एक दिवसीय जिला स्तरीय हड़ताल है। उन्होंने बताया कि 19 सितंबर को राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा। यदि इसके बाद भी मांगे नहीं मानी गईं तो प्रदेशभर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएँ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर उतरेंगी।

उनकी प्रमुख मांगों में नियमित कर्मचारी का दर्जा, न्यूनतम वेतन, पेंशन और ग्रेच्युटी की सुविधा, बीमा, चिकित्सा लाभ और पदोन्नति शामिल हैं। कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस बार उनका आंदोलन अधूरा नहीं छोड़ा जाएगा।

Share This Article