हिस्ट्रीशीटरों के रिश्तेदारों ने नाबालिग को मारा चाकू, नाराज लोगों ने किया थाने का घेराव

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मौदहापारा क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटरों के रिश्तेदारों की दबंगई एक बार फिर सामने आई है। शनिवार रात मोहल्ले में एक नाबालिग पर चाकू से जान लेवा हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के तुरन्त बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है , इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने मौदहापारा थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस की ओर से त्वरित कार्रवाई और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। परन्तु प्रशासन और कानून व्यवस्था की लापरवाही सामने आ रही क्यों कि पहले भी इन हिस्ट्रीशीटर पर कई केस दर्ज़ हैं लेकिन गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई ये अपराधी खुले आम घूम रहे और लोगों में अपना दब दबा बनाने उनको परेशान किया जा रहा हैं।

चाकू से हमला कर भाग निकले आरोपी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अभय रक्सेल और अंकुश रात्रे ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर मोहल्ले के एक नाबालिग अहसान पर हमला किया। चाकू लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। बताया जा रहा है कि अभय रक्सेल कुख्यात हिस्ट्रीशीटर संजय रक्सेल का रिश्तेदार है, जबकि अंकुश हिस्ट्रीशीटर मुस्कान रात्रे का भाई है। मुस्कान कुछ दिन पहले कबीर नगर क्षेत्र में भी चाकूबाजी की घटना में शामिल रही है और फिलहाल फरार है। रक्सेल और रात्रे परिवार पर पहले से ही कई केस दर्ज पर अभी तक गिरफ्तारी नहीं यह इस ओर इशारा करती है कि प्रशासन और कानून व्यवस्था कितनी सुस्त हैं।

स्थानीय लोगों का फूटा गुस्सा

लगातार हो रही गुंडागर्दी से परेशान मौदहापारा के लोगों ने रविवार को बड़ी संख्या में थाने पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। हालात तनावपूर्ण हो गए, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाइश देकर शांत कराया और जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

यह घटना एक बार फिर से यह सवाल खड़ा कर रही है कि हिस्ट्रीशीटरों और उनके करीबियों पर लगाम कब कसेगी। प्रशासन और कानून व्यवस्था में बदलाव कब होगा कब सुधरेगा कार्यशैली और पीड़ित परिवार को न्याय कब मिलेगा?

Share This Article