नवोदय विद्यालय दाबो में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

Jagdish Dewangan
1 Min Read

मुंगेली, // पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय दाबो में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। पात्र छात्र-छात्राएं 29 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि जिले के किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत छात्र, जिनका जन्म 01 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के मध्य हुआ हो तथा मुंगेली जिले का प्रमाणिक निवासी हो, वे इस परीक्षा के लिए पात्र हैं।
आवेदन हेतु छात्र का फोटो, हस्ताक्षर, माता-पिता के हस्ताक्षर, निवास प्रमाण पत्र व अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना अनिवार्य है। ऑनलाईन आवेदन वेबसाइट https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs?AutoDetectCookieSupport=1 से किया जा सकता है। परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर 2025 को किया जाएगा। परीक्षा एवं प्रवेश संबंधी विस्तृत जानकारी नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइटhttps://navodaya.gov.in/nvs/en/Home1 पर उपलब्ध है।

Share This Article