13 सूत्रीय मांगों को लेकर 18 मई को माननीय मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन नवा रायपुर के नाम से सौंपा जाना है*

Jagdish Dewangan
1 Min Read

*छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ कि प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक दिनांक 18 मई 2025 में लिए गए निर्णय अनुसार प्रवेश के कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं पर दिनांक 18 जून 2025 के पूर्व विचार कर निराकरण नहीं होने के कारण आपका ध्यान आकर्षण ज्ञापन 13 सूत्रीय मांगों को लेकर 18 मई को माननीय मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन नवा रायपुर के नाम से सौंपा जाना है*

प्रमुख मांगे हैं केन्द्र एवं मघ्यप्रदेश के कर्मचारियों तथा पेंशनरों के भांति 55% महंगाई भत्ता दिया जावे, शिक्षकों के विसंगति पूर्ण युक्तियुक्तकरण पर निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की जावे, केन्द्रीय कर्मचारियों एवं मध्यप्रदेश के कर्मचारियो के भांति छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को भी 240 दिन के स्थान पर 300 दिन का अवकाश नगदीकरण आदेश जारी किया जावे,शिक्षक/लिपिक सहित विभिन्न संवर्गों के वेतन विसंगति दूर किया जावे, प्रदेश के समस्त कर्मचारियों को सेवा काल में चार स्तरीय वेतनमान संबंधी आदेश जारी किया जावे, संविदा, दैनिक, अनियमित कर्मचारियों को रिक्त पदों पर नियमित किया जावे,श्रम सम्मान निधि का भुगतान आदेश के लिए निर्देशित किया जावे आदि प्रमुख मांगे हैं *जिला अध्यक्ष बिन्दु भास्कर छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला मुंगेली*

Share This Article