मुंगेली
शासन के निर्देशानुसार 16 जून 2025 से सभी स्कूलों में नया शिक्षा सत्र की शुरुआत हो गई है।इस अवसर पर मुंगेली विकासखंड के ग्राम पलानसरी संकुल केंद्र चमारी चि. में शाला प्रवेश उत्सव व न्योता भोज का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत पलानसरी के सरपंच श्री गज्जू डाहिरे शाला प्रबंधन समिति के सदस्य,महिला स्व सहायता समूह के सदस्य थे। शाला प्रवेश उत्सव में 6 वर्ष के नव प्रवेशी बच्चों का स्वागत किया गया तथा सरपंच महोदय द्वारा पाठ्य पुस्तक गणवेश दिया गया। संकुल स्तर पर संकुल समन्वयक श्री ब्रजेश्वर मिश्रा व संकुल प्रभारी अश्वनी डिक्सेना द्वारा शिक्षा की अलख जगाने,शिक्षा के महत्व बताने शिक्षा रथ का गांव में भ्रमण कराया गया। शाला प्रवेश उत्सव अवसर पर बच्चों को न्योता भोज कराया गया।जिसमें बच्चों को खीर पुडी खिलाया गया। इस कार्यक्रम में पालक शिक्षक सभी का बढ़िया सहयोग रहा। सरपंच महोदय जी ने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल आने और ध्यान लगाकर पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

