सड़क हादसे में गई ग्रामीण की जान, परिवार का पेट पालने निकला था सब्जी बेचने

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read


बिलासपुर। प्रदेश में सड़क हादसे कम होने का नाम नही ले रहे है आए दिन लोग हादसों का शिकार हो रहे है जिंसमे उनकी जान जा चुकी है। वही एक ताज़ा मामला कोनी थाना क्षेत्र से सामने आया है जिंसमे 42 वर्षीय व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार 42 वर्षीय दशरथ पटेल पिता बनाऊं पटेल जो कछार का रहने वाला था और गांव से सब्जी ले जाकर शहर में बेचा करता था, रोज की तरह ही दशरथ पटेल अपने गांव से सब्जी बेचने शहर की ओर जा रहा था इसी बीच कोनी रोड में अज्ञात ट्रक ने उसे ठोकर मार दी और घसीटते हुए दूर तक ले गया. इस हादसे में मृतक दशरथ पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना सुबह करीब 8:00 बजे की बताई जा रही है आपको बता दें मृतक के घर में 5 बच्चे हैं जिनका एकमात्र सहारा उनके पिता थे, पर उनकी मौत के बाद मृतक के परिवार का जीवन कैसे चलेगा वे किसके सहारे अपने जीवन की गाड़ी आगे बढ़ाएंगे यह सोचने वाली बात है। वही इस घटना के बाद से मृतक की पत्नी सदमे में है, और गांव में शोक व्याप्त है।

Share This Article