बिलासपुर। धार्मिक नगरी रतनपुर में चोरों के हौसले बुलंद है लगातार हो रही है। चोरी की घटना बीती रात्रि रतनपुर के महामाया चौक पर स्थित आईडीएफसी बैंक के एटीएम में तोड़फोड़ कर किया गया चोरी का प्रयास मगर चोर नाकाम रहे। वही कुछ दूरी पर एसबीआई बैंक भी है जहां एसबीआई बैंक के पीछे दरवाजे की तरफ से चैनल गेट को दौड़ने का प्रयास चोरों द्वारा किया गया मगर सफल नहीं हो पाए। एसबीआई बैंक में16 तारीख को पिछले हफ्ते भी चोरों द्वारा चोरी का प्रयास किया जा चुका है। चोरों की फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद कैद हो गई है। दो नकाब बोस चोर आईडीएफसी बैंक के एटीएम में घुसते नजर आ रहे हैं।
वही एक चोर बाहर दिखाई दे रहा है। लगातार हो रही चोरी की घटना से नागरिकों में दहशत का माहौल आईडीएफसी के एटीएम में कोई चौकीदार की व्यवस्था नहीं हैं। बैक की लापरवाही से बड़ी घटना होते होते बची। रतनपुर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी, बैंक मैनेजर द्वारा रतनपुर थाने में इसकी सूचना दर्ज कराई गई है रतनपुर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।