सुनील यादव व इस्माइल मेमन को किया गया एल्डरमैन नियुक्ति:◆:
22-अक्टूबर,2020
बिलासपुर-{सवितर्क न्यूज़} सरगांव नगर पंचायत में 2 नए मनोनित पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। सुनील यादव व इस्माइल मेमन को एल्डरमैन सरगांव नगर पंचायत नियुक्ति किया गया है। दोनों एल्डरमैन को शपथ पथरिया एसडीएम अनुराधा अग्रवाल के द्वारा दिलाई गई जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के वरिष्ट नेता तथा छाया विद्यायक राजेंद्र शुक्ला उपस्तिथ थे।
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्री डॉ शिव डेहरिया और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की अनुसंशा पर सभी एल्डरमैन की नियुक्ति की गई, तथा एल्डरमैन ने शपथ में कहा कि शासन और निगम की योजनाओं का लाभ और सरगांव के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
दोनों नवनियुक्त एल्डरमैन को सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी, शपथ ग्रहण के दौरान कांग्रेसी गण व निगम के अधिकारी उपस्तिथ थे।
जिसमे मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष नेतराम साहू, सरगांव सीएमओ पाटले , राजीव तिवारी अध्यक्ष नगर पंचायत सरगांव, सुशील यादव उपाध्यक्ष नगर पंचायत सरगांव, पार्षद एजाज खान, रामफल लहरी, गीता साहू, परविंदर सिंह खालसा, रशीद खान, संजय यादव, प्रमोद यादव, वहाब खान, मुन्ना खान सभी पार्षद गण
एवं नगर पंचायत के सभी कर्मचारी गण एवं
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा सरगांव नगर पंचायत के सभी प्रिय युवा साथी बड़ी संख्या में
उपस्थित थे।
Editor In Chief