छत्तीसगढ़ के मरवाही उपचुनाव के प्रचार में भी निभा रहे अपनी सक्रिय भूमिका!
22-अक्टूबर,2020
अमरकंटक-{सवितर्क न्यूज़} अनूपपुर जिले के अमरकंटक निवासी श्रीधर शर्मा मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव पद पर आते ही दोहरी भूमिका निभा रहे हैं और मध्यप्रदेश के साथ साथ छत्तीसगढ़ के मरवाही में होने वाले उपचुनाव में भी सक्रिय रूप से कांग्रेस की विजय पताखा फहराने के लिए संकल्पित नज़र आ रहे हैं।अनूपपुर के साथ साथ छतीसगढ़ के स्वर्गीय अजीत जोगी के गढ़ मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए इन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ के.के.धुर्व के लिए जगह जगह सभा ले कर छत्तीसगढ़ के सर्वांगीण विकास के लिए मरवाही से कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए जनता अपील की। जिसमे प्रदेश के मरवाही विधान सभा चुनाव प्रभारी गिरीष देवांगन, वैजनाथ चंद्रजार छत्तीसगढ़ अपैक्स चेयरमैन,धनपुर से राजेश पांडेय और ग्रामीण जन उक्त सभा मे मौजूद थे।
अनूपपुर विधान सभा की सीमा मरवाही विधान सभा ग्राम सिवनी से लगा हुआ है जो कि श्री शर्मा का पुस्तैनी निवास स्थान भी है, इस दृष्टिकोण से श्री शर्मा पर इस उपचुनाव में दोहरी भूमिका निभाने की जिम्मेदारी है और अब तक वो इस जिम्मेदारी को दोनों जगह समान रूप से लोगो के समक्ष जाकर कांग्रेस के लिए वोट की अपील कर अपनी जिम्मेदारी निभाने में सफलता हासिल की है। उन्होंने भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़
का शुक्रिया अदा किया कि मुख्यमंत्री बनते ही हमारे निज क्षेत्र को जिले के रूप में सम्मान देकर हमें जो तोहफा दिया है ,उसके लिए हम सभी आपके सदैव आभारी हैं और अब हमें मौका मिला है कि हम एक बार फिर कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए मरवाही क्षेत्र में कांग्रेस के लिए समर्पित होकर अपना विधायक बनाएंगे और श्री बघेल को विजय श्री का तोहफा देंगे।
Editor In Chief